पटना से आने-जानेवाले अधिकारियों व अभियंताओं पर डीएम ने दिया कार्रवाई का आदेशमुख्य संवाददाता, गयासमाहरणालय सभागार में बुधवार को आइएपी (इंटिग्रेटेड एक्शन प्लान) योजना की समीक्षा बैठक हुई. जिलाधिकारी (डीएम) संजय कुमार अग्रवाल ने एक-एक कर सभी कार्यपालक अभियंताओं से इस योजना में कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली. डीएम ने कहा कि टेंडर के बाद सात दिनों में पूरी प्रक्रिया कर कार्य का निबटारा करें. डीएम ने कहा कि समय पर योजना का इकरारनामा नहीं करनेवाले ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी करें. इस दौरान सभी कार्यपालक अभियंता से विगत माह में पूरी की गयी योजनाओं के साथ-साथ इस माह में किये गये खर्च के बारे में विस्तार से जानकारी ली गयी. काम में विलंब होने पर संबंधित कार्यालय के अधिकारियों से लेकर क्लर्क तक की जवाबदेही निर्धारित की जायेगी. डीएम ने पटना से आने-जानेवाले अधिकारियों व अभियंताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही, पूरी व अधूरी योजनाओं को दो पार्ट में बांट कर रिपोर्ट लाने को भी कहा. डीएम ने अविलंब दूसरे व तीसरे किस्त के पैसे भुगतान करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार काम कराने में रुचि नहीं ले रहे हों, उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाये. काम पूरा होने के तुरंत बाद कार्य पूर्णता प्रमाणपत्र समर्पित करने का निर्देश दिया. आइएपी योजना का अच्छे से कार्यान्वयन हो, इसका ध्यान रखे जाने का निर्देश दिया. इसे व्यक्तिगत जिम्मेवारी लेकर करने को कहा.
BREAKING NEWS
टेंडर के बाद सात दिनों में पूरी करें प्रक्रिया
पटना से आने-जानेवाले अधिकारियों व अभियंताओं पर डीएम ने दिया कार्रवाई का आदेशमुख्य संवाददाता, गयासमाहरणालय सभागार में बुधवार को आइएपी (इंटिग्रेटेड एक्शन प्लान) योजना की समीक्षा बैठक हुई. जिलाधिकारी (डीएम) संजय कुमार अग्रवाल ने एक-एक कर सभी कार्यपालक अभियंताओं से इस योजना में कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली. डीएम ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement