फोटो-वरीय संवाददाता, गयासोमवार से सामूहिक अवकाश पर गये जिले के सभी होमगार्डों ने बुधवार को लगातार तीसरे दिन शहर में प्रदर्शन किया. अपनी मांगों को लेकर होमगार्डों ने समाहरणालय के सामने स्थित आंबेडकर पार्क में जम कर नारेबाजी की. होमगार्डों ने बताया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जायेगी, उनकी आंदोलन समय समय पर जारी रहेगा. समान कार्य के लिये सरकार का समान वेतन देना होगा. होमगार्डों के साथ अब तक की गयी नाइंसाफी बरदाश्त नहीं की जायेगी. 24 घंटे होमगार्ड अपनी जान की परवाह किये बगैर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करता है. हालांकि, उसे संसाधन भी मुहैया नहीं कराया जाता है. आठ से 12 दिसंबर तक सामूहिक अवकाश पर रहने के बावजूद अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 15 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान सभी होमगार्ड जुटेंगे और अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे. होमगार्ड की मांगें-1. बिहार गृह रक्षा वाहिनी नियमावली 1947 में संशोधन कर समान काम के लिए समान वेतन निर्धारित किया जाय. 2. सभी होमगार्डों की उम्र सीमा 58 से बढ़ा कर 60 वर्ष की जाय और सेवानिवृत्ति के बाद जीवन यापन भत्ता दिया जाय.3. गृह रक्षा वाहिनी विभाग में तृतीय व चतुर्थ वर्गीय रिक्त पदों पर उम्र सीमा व शैक्षणिक योग्यता को हटा कर समायोजन किया जाय. 4. सभी होमगार्ड की ड्यूटी सुनिश्चित करायी जाय और नाश्ता भत्ता के रूप में 50 रुपये प्रतिदिन दिया जाय. 5. होमगार्ड का दैनिक भत्ता बढ़ा कर 500 रुपये किया जाय.खबर पढ़ ली गयी है………….रोशन
BREAKING NEWS
तीसरे दिने भी होमगार्डों का प्रदर्शन जारी
फोटो-वरीय संवाददाता, गयासोमवार से सामूहिक अवकाश पर गये जिले के सभी होमगार्डों ने बुधवार को लगातार तीसरे दिन शहर में प्रदर्शन किया. अपनी मांगों को लेकर होमगार्डों ने समाहरणालय के सामने स्थित आंबेडकर पार्क में जम कर नारेबाजी की. होमगार्डों ने बताया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जायेगी, उनकी आंदोलन समय समय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement