10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल तक रहेगा कोहरे का असर

गया: गया व आसपास के जिलों में रविवार तक कोहरा छाया रहेगा. हालांकि, जैसे-जैसे दिन चढ़ता जायेगा, वैसे-वैसे आसमान साफ होने का अनुमान है. पटना के मौसम विभाग के उपनिदेशक राम कुमार गिरि ने बताया कि गया व आसपास के जिलों में हवा का रुख बदलने के कारण कोहरा शुरू हो गया है. गुरुवार तक […]

गया: गया व आसपास के जिलों में रविवार तक कोहरा छाया रहेगा. हालांकि, जैसे-जैसे दिन चढ़ता जायेगा, वैसे-वैसे आसमान साफ होने का अनुमान है.

पटना के मौसम विभाग के उपनिदेशक राम कुमार गिरि ने बताया कि गया व आसपास के जिलों में हवा का रुख बदलने के कारण कोहरा शुरू हो गया है. गुरुवार तक पश्चिमी-पूर्वी हवाएं चल रही थीं. लेकिन, शुक्रवार से उत्तर-पूर्वी हवाएं चलने लगीं. रविवार तक कोहरा छाये रहने का अनुमान है. रात व सुबह-शाम कोहरे का असर अधिक होगा. लेकिन, दोपहर में मौसम साफ होने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि गया व आसपास के जिलों में न्यूनतम तापमान में अधिक गिरावट नहीं हुई है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के करीब है. लेकिन, अधिकतम तापमान 28 से 22 डिग्री के करीब आ गया है. इससे कनकनी बढ़ गयी है.

पूरे दिन रहा कनकनी का असर : शुक्रवार को पूरे दिन कोहरे का प्रकोप रहा. सुबह में घना कोहरा छाया रहा. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे कोहरा कम जरूर हुआ. लेकिन, मौसम पूरी तरह साफ नहीं हो पाया. दोपहर 2.30 बजे के बाद हल्की धूप जरूर निकली, पर इससे ठंड की स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं हुआ. शहर में दिन भर लोग जैकेट, स्वेटर व मफलर आदि गरम कपड़े पहने रहे. दोपहर में हल्की धूप निकलने के बाद भी नौकरीपेशा महिलाओं ने शाल ओढ़े रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें