14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब एक निश्चित जगह बैठ सकेंगे पंचायत प्रतिनिधि

फोटो-मानपुर 01-कैप्सन. प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत प्रतिनिधि भवन का उद्घाटन करते विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह, पूर्व विधायक अवधेश कुमार सिंह व अन्य.प्रखंड कार्यालय परिसर में हुआ पंचायत प्रतिनिधि भवन का उद्घाटनआठ लाख रुपये की लागत से बनी बिल्डिंग प्रतिनिधि, मानपुरप्रखंड कार्यालय में आठ लाख रुपये से बने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि भवन का उद्घाटन […]

फोटो-मानपुर 01-कैप्सन. प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत प्रतिनिधि भवन का उद्घाटन करते विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह, पूर्व विधायक अवधेश कुमार सिंह व अन्य.प्रखंड कार्यालय परिसर में हुआ पंचायत प्रतिनिधि भवन का उद्घाटनआठ लाख रुपये की लागत से बनी बिल्डिंग प्रतिनिधि, मानपुरप्रखंड कार्यालय में आठ लाख रुपये से बने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि भवन का उद्घाटन बुधवार को विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह व पूर्व विधायक अवधेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. मौके पर अनुज कुमार सिंह ने कहा कि विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का आकलन किया. इनमें सबसे महत्वपूर्ण समस्या प्रखंड मुख्यालय परिसर में जनप्रतिनिधियों के बैठने के लिए कोई जगह नहीं होना था, जहां लोगों की समस्याएं सुनी जा सकें. इस समस्या को दूर करने के लिए विधान पार्षद फंड से प्रखंड मुख्यालय परिसर में जनप्रतिनिधियों के लिए एक बिल्डिंग बनाने की योजना बनायी. उसी योजना के तहत यहां बिल्डिंग बनायी गयी है. उन्होंने प्रखंड परिसर में शौचालय बनाने की भी घोषणा की. पूर्व विधायक अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि लोगों की मदद करने से शांति का एहसास होता है. उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी गलतियों पर बिना जांच-पड़ताल किये मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लोग मुकदमा दर्ज देते हैं जो उचित नहीं है. मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष विपेंद्र सिंह, प्रखंड प्रमुख दीनबंधु प्रसाद, उप प्रमुख मोहम्मद हसनैन उर्फ हसनू जी, बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह, बारागंधार पंचायत की मुखिया बेबी खातून, रामदीप सिंह व अयाज अख्तर आरजू के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें