गया: गया व आसपास के जिलों में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान 10-11 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. पांच दिसंबर से तापमान में गिरावट की संभावना है.
मंगलवार को न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री व अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा. गया जिले में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने के बाद फिर से तापमान में वृद्धि हुई है.
पटना से मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार सेन ने बताया कि नमी के स्तर में वृद्धि के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. संभावना है कि अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान 10-11 डिग्री के करीब बना रहेगा. पांच दिसंबर से तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आयेगा.