21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में नयी ट्रैफिक व्यवस्था लागू

गया: हो जाय. ट्रैफिक नियमों को तोड़ा, तो आपको दंडित होना पड़ सकता है. ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख कर वाहन चलानेवालों पर दंडाधिकारियों की पैनी नजर रहेगी. अब शहर में नयी ट्रैफिक व्यवस्था लागू हो गयी है. शहर के चिह्न्ति स्थानों पर लागू हुए नये ट्रैफिक नियमों को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण […]

गया: हो जाय. ट्रैफिक नियमों को तोड़ा, तो आपको दंडित होना पड़ सकता है. ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख कर वाहन चलानेवालों पर दंडाधिकारियों की पैनी नजर रहेगी. अब शहर में नयी ट्रैफिक व्यवस्था लागू हो गयी है.

शहर के चिह्न्ति स्थानों पर लागू हुए नये ट्रैफिक नियमों को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने व लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है. शहर के पीर मंसूर चौक, बजाजा रोड, जीबी रोड, केपी रोड, टिकारी रोड, एएन रोड, पंचायती अखाड़ा मोड़, किरानी घाट पेट्रोल पंप मोड़, काली मंदिर मोड़, टावर चौक, दिगंबर जैन मंदिर मोड़, रमना मोड़ सहित 18 स्थानों पर जिलाधिकारी ने 11 दंडाधिकारी व 11 पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ काफी संख्या में सिपाहियों की तैनाती की है. इन सभी स्थानों से गुजरनेवाले वाहनों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की खास नजर होगी.

अगर नियमों को तोड़ा, तो उन्हें दंडित भी किया जायेगा. इसके लिए डीएम बाला मुरुगन डी व एसएसपी गणोश कुमार ने संयुक्त आदेश निकाला है. नयी ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने को लेकर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को टिप्स देने के लिए रविवार को समाहरणालय में सिटी एसपी चंदन कुशवाहा व जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र झा की मौजूदगी में बैठक हुई. सिटी एसपी ने उन्हें निर्देश देते हुए कहा कि शहर में नयी ट्रैफिक नीति लागू की गयी है.

करना होगा लोगों को जागरूक
स्वाभाविक है कि शुरू में लोगों को नये नियमों का पालन करने में कठिनाई महसूस होगी. लेकिन, ड्यूटी के दौरान वाहन पर सवार लोगों से मधुर व्यवहार करते हुए यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक व उत्साहित करें, ताकि शहर में लगाने वाली सड़क जाम की समस्या से निजात दिलायी जा सके. उन्हें महसूस करायें कि यातायात के नियमों का पालन करने से उन्हें ही सहूलियत होगी. सिटी एसपी ने कहा कि सभी आपस में समन्वय स्थापित कर यातायात को सुचारु बनाये रखने में महती भूमिका अदा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें