21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने खाना खाने से किया इनकार

फोटो-मानपुर 02,03 कैप्सन गौरी कन्या मध्य विद्यालय में भोजन का विरोध के बाद बिस्कुट बांटते प्रधानाध्यापक डॉ प्रबोध कुमार प्रतिनिधि, मानपुर नगर निगम दक्षिणी में स्थित गौरी कन्या मध्य विद्यालय के बच्चों ने सोमवार को एनजीओ एकता फाउंडेशन के तहत भेजे गये खाना का बहिष्कार किया तथा मध्याह्न भोजन को वापस लौटने पर मजबूर कर […]

फोटो-मानपुर 02,03 कैप्सन गौरी कन्या मध्य विद्यालय में भोजन का विरोध के बाद बिस्कुट बांटते प्रधानाध्यापक डॉ प्रबोध कुमार प्रतिनिधि, मानपुर नगर निगम दक्षिणी में स्थित गौरी कन्या मध्य विद्यालय के बच्चों ने सोमवार को एनजीओ एकता फाउंडेशन के तहत भेजे गये खाना का बहिष्कार किया तथा मध्याह्न भोजन को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया. एकता फाउंडेशन के अधिकारी भी स्कूल में नाराज छात्र-छात्राओं को काफी देर तक समझाने बुझाने क ा प्रयास करता रहा लेकिन छात्रों पर जो भोजन में मिला गोजर कीड़ा को लेकर काफी डरे दिख रहे थे. इस बात को लेकर विद्यालय प्राचार्य डॉ प्रबोध कुमार ने बताया की सभी छात्रों को दोपहर में बिस्कुट दिया गया. इस संबंध में श्री सिंह ने बताया कि शनिवार को खिचड़ी में गोजर मिलने की जांच करने को लेकर नगर निगम के स्कूल इंस्पेक्टर व बीआरपी स्कूल आकर जांच किया. इस जांच क ी रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को भेजा जायेगा. उल्लेखनीय है कि इस तरह कि घटना परैया थाना के बोकनारी गांव के विद्यालय में लगभग एक पखवारा पहले भोजन को खाने से काफी संख्या में बच्चों की तबीयत खराब हो गयी थी. इस घटना से आक्रोशित गांव के लोग स्कूल में ताला लगा दिया था. बाद में इस मामले को सुलझाने गये अधिकारियों को गांववालों ने बंधक बना लिया था. लेकिन, बाद में जिलाधिकारी के पहल पर मामला शांत हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें