ट्रक पलटने से मजदूर समेत 150 बकरियों की मौतदो ट्रकों की टक्कर से हुआ हादसापिपरघट्टी के पास की घटनाप्रतिनिधि, डोभी/आमसजीटी रोड पर डोभी थाना क्षेत्र के पिपरघट्टी के पास रविवार को एक ट्रक के पलटने से एक मजदूर सहित 150 बकरियों की मौत हो गयी. साथ ही, दर्जनों बकरियों को काफी चोटें आयीं. सूचना मिलते ही डोभी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. इधर, मरीं व जीवित बकरियों को व्यापारी अपने साथ एक दूसरे वाहन से लेकर चला गया. डोभी थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि मृत मजदूर की पहचान नहीं हो सकी है. सड़क हादसे की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.जानकारी के अनुसार, करीब 390 बकरियों को एक ट्रक पर सवार कर कानपुर से धनबाद ले जाया जा रहा था. पिपरघट्टी के पास दो ट्रकों में टक्कर हो गयी. इससे ट्रक पलट गया. दुर्घटना होते ही ट्रक ड्राइवर, खलासी व उस पर सवार मजदूर मौके से भाग निकले. जानकारी मिलने पर व्यवसायी दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर बकरियों को साथ ले गया.वादा 24 घंटे का, आपूर्ति छह से सात घंटेडोभी. प्रखंड में बिजली की आंखमिचौनी से गांववाले परेशान हैं. डोभी इलाके में 24 घंटे में सिर्फ छह-सात घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है. उपभोक्ता उपेंद्र प्रसाद, योगेंद्र कुमार, अनिल प्रसाद व संजय वर्मा सहित अन्य ने बताया कि राज्य सरकार 24 घंटे बिजली मुहैया कराने की बात कहती है, लेकिन डोभी प्रखंड में बिजली की आपूर्ति नहीं के बराबर हो रही है.
BREAKING NEWS
डोभी में ट्रक पलटा, 150 बकरी समेत एक मजदूर की मौत
ट्रक पलटने से मजदूर समेत 150 बकरियों की मौतदो ट्रकों की टक्कर से हुआ हादसापिपरघट्टी के पास की घटनाप्रतिनिधि, डोभी/आमसजीटी रोड पर डोभी थाना क्षेत्र के पिपरघट्टी के पास रविवार को एक ट्रक के पलटने से एक मजदूर सहित 150 बकरियों की मौत हो गयी. साथ ही, दर्जनों बकरियों को काफी चोटें आयीं. सूचना मिलते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement