17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केपीएस कॉलेज के कर्मचारियों को मिलेगा अनुदान

गया: कामता प्रसाद सिन्हा (केपीएस) कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2009-10 के बकाया अनुदान के रुपये मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गयी है. जांच कमेटी को 15 दिनों के अंदर जांच पूरी कर भुगतान सुनिश्चित करने का […]

गया: कामता प्रसाद सिन्हा (केपीएस) कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2009-10 के बकाया अनुदान के रुपये मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गयी है. जांच कमेटी को 15 दिनों के अंदर जांच पूरी कर भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

इधर, जांच कमेटी ने भी सक्रियता दिखाते हुए कॉलेज के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को अपेक्षित सूचनाएं व दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. भुगतान शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के खाते में की जानी है.

इसके लिए सभी से बैंक का खाता नंबर व मोबाइल फोन नंबर की मांग की गयी है. गौरतलब है कि भुगतान बोनाफाइड शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को ही की जायेगी. ऐसे में नियुक्ति पत्र व योगदान पत्र की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति के साथ-साथ प्रथम श्रेणी के दंडाधिकारी द्वारा जारी शपथ पत्र, जिसमें नियमित रूप से कार्य करने व अन्यत्र कार्यरत नहीं होने का उल्लेख हो, देना आवश्यक है. जांच कमेटी ने पूर्व प्राचार्य डॉ कामता प्रसाद सिंह को शासी निकाय की कार्यवाही पुस्तिका प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. जांच कमेटी में मगध विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण (समायोजक) के अध्यक्ष डॉ सीताराम सिंह, कुलानुशासक डॉ कपिलदेव सिंह व स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र विभाग के डॉ नंदकुमार यादव शामिल हैं. केपीएस कॉलेज के कर्मचारियों ने इसके लिए कुलपति के प्रति आभार प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें