21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक जुलाई से मनमानी बंद

गया: शहरवासियों के लिए खुशखबरी है. शहरी इलाके में सड़क जाम की समस्या से उन्हें छुटकारा मिल जायेगा. एक जुलाई से शहर में नयी ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जा रही है. जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा व जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र झा ने एक जुलाई से शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण के […]

गया: शहरवासियों के लिए खुशखबरी है. शहरी इलाके में सड़क जाम की समस्या से उन्हें छुटकारा मिल जायेगा. एक जुलाई से शहर में नयी ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जा रही है. जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा व जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र झा ने एक जुलाई से शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए नयी व्यवस्था से संबंधित संयुक्त आदेश निकाला है. इसमें संबंधित पदाधिकारियों व होमगार्ड जवानों की पोस्टिंग के लिए रोस्टर प्रणाली अपनायी गयी है.

तय किये गये रूट
डीटीओ सुरेंद्र झा ने बताया कि जीबी रोड का उपयोग सिर्फ उत्तर की ओर पंचायती अखाड़ा, रामशिला मोड़, बेलागंज व पटना जाने के लिए किया जायेगा. जीबी रोड के किसी भी संपर्क पथ से आनेवाले वाहन जीबी रोड में उत्तर की ओर या सीधे पश्चिम व पूरब की ओर जायेंगे.

किसी भी परिस्थिति में वाहन दक्षिण की ओर नहीं जायेंगे. रामशिला मोड़ होते हुए पंचायती अखाड़ा की ओर से शहर से आनेवाले सभी प्रकार के छोटे वाहन काली मंदिर मोड़ से टावर चौक से बायीं ओर मुड़ कर रमना रोड होते हुए पीर मंसूर चौक तथा वहां से समाहरणालय पश्चिमी गेट की ओर से गया शहर में आयेंगे.

दोपहिया वाहनों की पार्किग के लिए जीबी रोड में पोस्टऑफिस के सामने स्थित मिडिल स्कूल रोड, रमना रोड के लोहरपट्टी में बनाये गये हैं. बजाजा रोड में भी स्थान चिह्न्ति किया गया है. चारपहिया वाहनों की पार्किग के लिए जय प्रकाश नारायण अस्पताल की दक्षिणी चहारदीवारी के पीछे भाग की ओर व जिला स्कूल के पूर्वी गेट के पास का स्थान चिह्न्ति किया गया है.

नो पार्किग जोन में (जीबी रोड में पीर मंसूर चौक से जय प्रकाश नारायण अस्पताल तक व काली मंदिर मोड़ से टावर चौक से बायीं ओर रमना रोड होते हुए पीर मंसूर चौक तक) कोई वाहन पार्क नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें