बोधगया: वेतन नहीं मिलने के विरोध में मगध विश्वविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने शुक्रवार को भी कार्य बहिष्कार किया. सभी कर्मचारी निर्धारित समय पर अपनी-अपनी शाखा में आये व उपस्थिति बना कर बैठे रहे. किसी भी तरह का काम नहीं किया. कलमबंद कार्य बहिष्कार के तहत प्रशासकीय भवन में उपस्थित कर्मचारी सिर्फ बैठ कर बातें करते रहे और दोपहर 12 बजते ही कार्यालय से निकल कर वापस चले गये.
परीक्षा शाखा पर पड़ा असर
कलमबंद कार्य बहिष्कार के कारण कर्मचारी अपनी टेबुल पर तो मौजूद रहे. लेकिन, किसी भी तरह की संचिकाओं का निबटारा नहीं किया. इसका सबसे ज्यादा असर परीक्षा शाखा पर पड़ा. डिग्री व टेस्टोमोनियल के लिए छात्र भटकते रहे, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी.
डिग्री निकालने के लिए आवेदन जमा करनेवाला भी कोई नहीं था. अंक प्रमाणपत्र व प्रोविजनल के लिए भी छात्र-छात्रएं निराश होकर लौटते रहे. हालांकि, विश्वविद्यालय परिसर स्थित विभिन्न विभागों में जारी पीजी फाइनल की परीक्षा निर्बाध रूप से चली. किसी भी कर्मचारी ने इसमें रुकावट नहीं डाली.
कार्य बहिष्कार का नेतृत्व शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष धनंजय कुमार ने किया. संघ ने शनिवार को भी कार्य बहिष्कार की घोषणा की है. गौरतलब है कि गुरुवार को भी कर्मचारियों ने बकाया वेतन के भुगतान को लेकर कार्य बहिष्कार किया था.