गया: शहर के उच्च विद्यालय, चंदौती, में बुधवार को माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रखंडस्तरीय चुनाव संपन्न हुआ. शिक्षकों व कर्मचारियों के बीच आम सहमति से डॉ राजेंद्र प्रसाद को राज्य पार्षद व अशोक कुमार ज्ञानी को जिला पार्षद चुन लिया गया.
चंदौती उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य सूर्यप्रकाश सदय को प्रखंड अध्यक्ष, रमाकांत मिश्र व बैद्यनाथ प्रसाद को प्रखंड उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार को सचिव, रीता कुमारी को कोषाध्यक्ष, प्रमोद शर्मा, ज्योत्सना व विष्णुप्रिया को कार्यकारिणी सदस्य व योगेंद्र कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद व रंजीत कुमार राय को अनुमंडल परिषद का सदस्य बनाया गया.
चुनाव पर्यवेक्षक की भूमिका कुंदन कुमार झा व मतदान पदाधिकारी की जिम्मेवारी विनोद कुमार यादव ने निभायी. चुनाव के दौरान प्लस टू जीएसएम कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवकुमार प्रसाद सिंह समेत दोनों उच्च विद्यालयों के शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे. चुनाव के बाद निर्विरोध जीत दर्ज करनेवाले प्रत्याशियों को शिक्षकों व कर्मचारियों ने बधाई दी. गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखंडस्तरीय चुनाव में नगर निगम के अंतर्गत थानों के आधार पर प्रखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव कराये जा रहे हैं. बुधवार को रामपुर थाने के अंतर्गत आनेवाले प्लस टू जीएसएम कन्या उच्च विद्यालय, जेल प्रेस व उच्च विद्यालय, चंदौती, का चुनाव संपन्न हुआ.