गया: स्कूल से एसएलसी (स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट) नहीं दिये जाने की शिकायत लेकर कुछ छात्रएं गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में पहुंचीं. यह मामला प्लस टू अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय का है. छात्रओं ने डीएम को बताया कि उन लोगों ने दसवीं की परीक्षा पास की है और अब आगे पढ़ाई कॉलेज से करना चाहती है, लेकिन स्कूल की प्राचार्या द्वारा उन्हें एसएलसी नहीं दिया जा रहा है.
छात्राओं ने बताया कि स्कूल प्रशासन उन पर लगातार आगे की पढ़ाई भी इसी स्कूल में जारी रखने का दबाव बना रहा है. छात्रा अदिति कुमारी ने बताया कि डीएम ने संबंधित पदाधिकारी के माध्यम से स्कूल की प्राचार्या को तुरंत एसएलसी देने का निर्देश दिया. इसके बाद छात्रएं स्कूल पहुंची.
अब छात्राओं को मार्कशीट व एसएलसी के लिए शुक्रवार को बुलाया गया है. स्कूल की प्राचार्य कुसुम कुमारी मंजुबाला ने बताया कि एसएलसी देने में उन्हें कोई परेशानी नहीं थी. उन्होंने छात्राओं को अभिभावक के साथ आने को कहा था, लेकिन छात्रएं नहीं मानी. पदाधिकारी के आदेश के बाद उन्होंने कुछ छात्रओं को गुरुवार को ही एसएलसी दे दिया है. शेष को शुक्रवार को उपलब्ध करा दिया जायेगा.