मारपीट की घटना के बाद डरे-सहमे हैं डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी संवाददाता, गयाप्रभावती अस्पताल में शनिवार को हुई मारपीट व तोड़-फोड़ की घटना का असर रविवार को भी दिखा. डर से डॉक्टर काम पर नहीं आ रहे हैं. अनजान लोगों के अस्पताल में आवाजाही से स्वास्थ्यकर्मी भी डरे-सहमे हैं. घटना के बाद अस्पताल में एक भी नये मरीज की भरती नहीं हुई है. पहले से अस्पताल में भरती 12 मरीजों की देखभाल स्वास्थ्यकर्मी कर रहे हैं. गौरतलब है कि गुडि़या कुमारी नामक मरीज के परिजनों ने शनिवार को अस्पताल में जम कर हंगामा किया था. डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट व तोड़-फोड़ भी की गयी थी. इस मामले में सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी भी दर्ज हुई और तीन की गिरफ्तारी भी हुई है. पर, गुडि़या कुमारी नामक मरीज अब भी अस्पताल में है. हालांकि, उसे अस्पताल से रेफर कर दिया गया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश पंजियार ने बताया कि डर से डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं. रेफर कर देने के बाद भी गुडि़या अस्पताल में पड़ी है. उसके परिजनों का अस्पताल में आवाजाही जारी है. इससे अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी डरे-सहमे हैं और तनाव व्याप्त है.
BREAKING NEWS
प्रभावती अस्पताल में नहीं आया एक भी मरीज
मारपीट की घटना के बाद डरे-सहमे हैं डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी संवाददाता, गयाप्रभावती अस्पताल में शनिवार को हुई मारपीट व तोड़-फोड़ की घटना का असर रविवार को भी दिखा. डर से डॉक्टर काम पर नहीं आ रहे हैं. अनजान लोगों के अस्पताल में आवाजाही से स्वास्थ्यकर्मी भी डरे-सहमे हैं. घटना के बाद अस्पताल में एक भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement