महारानी हीरोज को तीन विकेटों से हराया संवाददाता,गया शहीद अभिषेक मेमोरियल गया प्रीमियर लीग के ट्रॉफी पर एमएसवाइ हीरोज ने कब्जा जमा लिया. रविवार को गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्मनियन स्टेडियम में खेले गये फाइनल मुकाबले में एमएसवाइ हीरोज ने महारानी हीरोज को तीन विकेटों से हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया. दोनों टीमों के बीच अंतिम ओवर तक कांटे की टक्कर ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए महारानी की टीम ने 20 ओवरों में आठ विकेटों पर 191 र बनाये. कप्तान मंगल महरौर ने सर्वाधिक 57 रनों का योगदान दिया. जवाब में खेलने उतरी एमएसवाइ की टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. राकेश तिवारी ने सर्वाधिक 60 रन बनाये. खेल के अंतिम दो ओवरों में एमएसवाइ के दो विकेट गिर जाने के बाद लगा बाजी पलट जायेगी, लेकिन खेल का रोमांच अंतिम गेंद तक गया और बाजी एमएसवाइ ने मार ली. फाइनल मैच का उद्घाटन नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी व लघु सिंचाई विभाग के मंत्री मनोज कुशवाहा ने किया. डीएम संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, सीआरपीएफ के कमांडेंट धीरज कुमार ने खिलाडि़यों को पुरस्कृत कर किया. आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व सचिव अखिलेश कुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया. मैन ऑफ द मैच – राकेश तिवारी एमएसवाइ हीरोज (60 रन)मैन ऑफ द टूर्नामेंट – दीपक विराट एमएसवाइ हीरोज (पूरे टूर्नामेंट को मिला कर सर्वाधिक 228 रन )बेस्ट बॉलर- गिरधर गोपाल – रॉचेस्टर बसेरा (12 विकेट )
BREAKING NEWS
एमएसवाइ ने किया जीपीएल ट्रॉफी पर कब्जा
महारानी हीरोज को तीन विकेटों से हराया संवाददाता,गया शहीद अभिषेक मेमोरियल गया प्रीमियर लीग के ट्रॉफी पर एमएसवाइ हीरोज ने कब्जा जमा लिया. रविवार को गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्मनियन स्टेडियम में खेले गये फाइनल मुकाबले में एमएसवाइ हीरोज ने महारानी हीरोज को तीन विकेटों से हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया. दोनों टीमों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement