गया: रेस्क्यू जंकशन में मंगलवार को शिकागो से आयीं शिवानी आनंद शाही ने चाइल्ड लाइन व रेस्क्यू जंकशन के बच्चों के बीच कपड़ों का वितरण किया. इस दौरान उनकी नौ वर्षीया बेटी अनन्या व सात वर्षीय बेटा वैभव, भाई देवेश व उनकी चार वर्षीय बेटा पृथ्वी आनंद भी साथ थे. उनकी बेटी वहां ट्रिप एलिमेंटरी स्कूल, बफेलो ग्रो में पढ़ती है.
इस दौरान उन्होंने शिकागो के बच्चों के बीच से एकत्रित कर लायी पाठ्य सामग्री को भी यहां के बच्चों के बीच बांटा. उन्होंने बताया कि वह जब भी भारत आयीं, तो प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लोगों की मदद की.
लेकिन, इस बार जब वह यहां आयीं तो अहसास हुआ कि यहां के बच्चों को कितनी जरूरत है. इस दौरान उन्होंने पीपल फस्र्ट संस्था के दीपक कुमार को इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया. यह जानकारी चाइल्ड लाइन की प्रभारी सुनीता शर्मा ने दी.