गया: इंडिया पावर शनिवार को चार घंटे तक मेडिकल फीडर का मेंटेनेंस करेगी. सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक मेडिकल फीडर क्षेत्र में तार व ट्रांसफॉर्मरों को दुरुस्त किया जायेगा. इंडिया पावर के एजीएम राकेश रंजन ने बताया कि कंपनी शहर में बिजली व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त रखने के लिए लगातार मेंटेनेंस का काम कर रही है.
शनिवार को मेडिकल स्थित पांच नंबर फीडर के क्षेत्र में 11 हजार केवी के तारों को दुरुस्त किया जायेगा. इससे मेडिकल के कुछ क्षेत्र, विशुनगंज, चपरदा समेत आसपास के गांव प्रभावित होंगे. उन्होंने बताया कि शनिवार को फीडर नंबर तीन के क्षेत्र में भी मेंटेनेंस किया जायेगा. यह काम दोपहर 12 बजे से दो बजे तक होगा. इससे डेल्हा, खरखुरा व धनिया बगीचा में बिजली प्रभावित होगा.
तीन घंटे नहीं हुई बिजली आपूर्ति: आइपीसीएल के एजीएम ने बताया कि एक नंबर फीडर के क्षेत्र में आने वाले एपी कॉलोनी, मिर्जा गालिब कॉलेज, व्हाइट हाउस कंपाउंड व चाणक्यपुरी कॉलोनी में शुक्रवार को मेंटेनेंस का काम किया गया. इस दौरान तारों व ट्रांसफॉर्मरों को दुरुस्त किया गया.