17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 को गया पहुंचेगी नियोजित शिक्षक संघर्ष यात्रा

– साढ़े तीन लाख शिक्षकों को वेतनमान दिलाने की कवायद- काफी उत्साहित हैं शिक्षक, चल रही है स्वागत की तैयारीसंवाददाता, गयावर्ष 2003 से लेकर अब तक करीब साढ़े तीन लाख शिक्षक मानदेय पर काम कर रहे हैं. इनमें तीन लाख से अधिक प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षक हैं. शेष माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक […]

– साढ़े तीन लाख शिक्षकों को वेतनमान दिलाने की कवायद- काफी उत्साहित हैं शिक्षक, चल रही है स्वागत की तैयारीसंवाददाता, गयावर्ष 2003 से लेकर अब तक करीब साढ़े तीन लाख शिक्षक मानदेय पर काम कर रहे हैं. इनमें तीन लाख से अधिक प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षक हैं. शेष माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक हैं. समान काम के लिए समान वेतनमान की मांग को लेकर विभिन्न शिक्षक संगठन समय-समय पर आंदोलन करते रहे हैं. परिणामस्वरूप समय-समय पर मानदेय में मामूली वृद्धि तो हुई, पर वेतनमान नहीं मिला. संघर्षशील नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर बृजवासी ने नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिलाने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए उन्होंने संघर्ष यात्रा शुरू की है.संघ के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि 24 नवंबर को संघर्ष रथ यात्रा गया पहुंचेगी. इस मौके पर गांधी मंडप में सभा आयोजित होगी. सभा को साथ सात सदस्यीय यात्रा दल में शामिल प्रदेश अध्यक्ष के अलावा प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार, प्रदेश सह संयोजक विजय कुमार, प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र सिंह व सारण के जिलाध्यक्ष विनोद यादव आदि संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि संघर्ष यात्रा को लेकर शिक्षकों में काफी उत्साह है. मंगलवार को गांधी मंडप में संपन्न बैठक में संघर्ष यात्रा रथ का गांधी मैदान में भव्य स्वागत करने का निर्णय लिया गया. इधर, प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर बृजवासी ने बताया कि पटना के गांधी मैदान स्थित जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ा कर 15 नवंबर को संघर्ष यात्रा शुरू की गयी है, जो इसी स्थल पर 20 दिसंबर को पुन: वापस लौट कर संपन्न हो जायेगी. इस बीच सूबे के हर जिले का दौरा किया जाना हैं.————————-अभय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें