21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐपवा ने निकाला मार्च, पुतले जलाये

गया: देश व राज्य में लगातार बढ़ती हिंसा, उत्पीड़न व दुष्कर्म के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांगों को लेकर ऐपवा ने सोमवार को रमना रोड, पीरमंसूर, कचहरी रोड, आजाद पार्क व जीबी रोड होते हुए टावर चौक पर मार्च करते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के पुतले जलाये. ऐपवा की सचिव रीता वर्णवाल ने […]

गया: देश व राज्य में लगातार बढ़ती हिंसा, उत्पीड़न व दुष्कर्म के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांगों को लेकर ऐपवा ने सोमवार को रमना रोड, पीरमंसूर, कचहरी रोड, आजाद पार्क व जीबी रोड होते हुए टावर चौक पर मार्च करते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के पुतले जलाये. ऐपवा की सचिव रीता वर्णवाल ने बताया कि दिल्ली से लेकर राज्य के अनेक जिलों में दिल दहलाने वाली अपराध की घिनौनी घटनाएं घटी हैं.

लेकिन, संसद से लेकर विधानसभा में महिला सुरक्षा के सवाल पर यूपीए व एनडीए दोनों सरकारें चुप हैं. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पटना समेत राज्य के कई जिलों में दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं. गया में महीनों तक यौन शोषण की शिकार युवती ने मुफस्सिल थाने में मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन दोषी आराम से घूम रहा है डेल्हा थाने के अंतर्गत छोटकी नवादा में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करनेवाला व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

उन्होंने बताया कि बोधगया के अमवां में महादलितों की महिलाओं के साथ आये दिनों अस्मत के साथ खिलवाड़ करनेवालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होती. पुतला दहन के बाद सभा को रिता वर्णवाल के अलावे रिंकु देवी, सोनी देवी, मुन्नी देवी, हेमंती देवी सहित अन्य महिलाओं ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें