बोधगया: बोधगया में महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा लगायी जायेगी. इसके लिए गांधी चौक के पास लाल पत्थर पर जगह तय की गयी है. इसके साथ ही नगर पंचायत ने गोदाम रोड में अक्सर लगनेवाले जाम से निजात पाने के लिए एक बाइपास बनाने की तैयारी में जुटा है.
अध्यक्ष प्रीति सिंह ने बताया कि जल्द ही लाल पत्थर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा व गोदाम रोड के लिए बाइपास बनाने का काम शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल महाबोधि मंदिर से दक्षिण दिशा से होकर गुजरने वाली पीसीसी सड़क को बाइपास के रूप में उपयोग किया जायेगा.
इसके लिए नाले पर एक मात्र पुलिया बनाने की जरूरत है. अध्यक्ष ने बताया कि गोदाम रोड में फुटपाथ पर सब्जी बेचने वालों पर जुर्माना लगाने पर भी विचार किया जा रहा है.