गया: भाजपा से गंठबंधन टूटने के बाद नीतीश कुमार द्वारा विधान सभा में बहुमत हासिल करने के बाद जिला जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मिठाइयां बांटी. बुधवार को जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक हुई.
इस दौरान अभय कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब हम लोगों का दायित्व और भी बढ़ गया है. इस कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये गये विकास के कार्यो को गांव-गांव तक पहुंच कर लोगों को जानकारी दी जायेगी. साथ ही भाजपा-जदयू से गंठबंधन क्यों तोड़ा, इसकी भी जानकारी दी जायेगी. उन्होंने नीतीश कुमार द्वारा किये गये कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि वह बराबर कहते रहे कि नरेंद्र मोदी स्वीकार नहीं हैं. फिर भी भाजपा द्वारा नरेंद्र मोदी को ऊपर से थोप दिया गया. इसी कारण पार्टी को भाजपा से गंठबंधन तोड़ने को बाध्य होना पड़ा.
जदयू के साथ धोखा किया गया. बैठक में वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद, राम लखन स्वर्णकार, अरविंद वर्मा, रण विजय कुमार, प्रभात कुमार राउत, मधु सूदन राय, विनोद कुमार, अनिता सिन्हा, मरकडेय प्रसाद, मेघझर चंद्रवंशी, शनंजय शर्मा, डॉ अरविंद कुमार सिंह, योगेंद्र वर्मा, देवानंद पासवान, दीपक कुमार नटराजन, राम पुकार यादव, उदय कुमार सिन्हा, बलदेव प्रसाद, बच्चू प्रसाद, सतीश पटेल, गयानंद सिंह, सुरेश राव, प्रो सुरेश सिंह, शिव कुमार पासवान, रोशन पटेल आदि लोग मौजूद थे.
जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने विधान सभा में नीतीश कुमार को साथ देने वाले विधानसभा के साथियों को बधाई दी है. रामेश्वर प्रसाद यादव, मुनेश्वर सिंह, डॉ अरविंद सिंह, राज नंदन कुमार, संजय कुमार सिन्हा, राजेंद्र शर्मा व विकास चंद्रवंशी ने नीतीश सरकार को बधाई देते हुए कहा कि अब राज्य में कानून का राज स्थापित होगा. साथ ही न्याय के साथ विकास और तेजी से होगा.
जदयू नेता पर हमले की निंदा
बिहार बंद के दौरान भाजपा-जदयू के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में चोटिल हुए जदयू नेता के प्रति जिला जदयू विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजीव नारायण व प्रदेश महासचिव विकास रंजन दफ्तुआर ने सहानुभूति प्रकट की है. उन्होंने जदयू नेता के साथ हुई मारपीट की निद्रा की है, साथ ही सरकार से दोषियों को चिह्न्ति कर कार्रवाई करने की मांग की है.
प्राचार्य ने व्यक्त की प्रसन्नता
भाजपा से गंठबंधन टूटने के बाद विधान सभा मे नीतीश कुमार द्वारा 126 मत लाकर बहुमत प्राप्त करने पर डॉ जगनाथ मिश्र कॉलेज, मऊ के प्राचार्य डॉ ब्रज राज मिश्र ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके द्वारा किये गये विकास कार्यो का परिणाम है. उन्होंने कहा कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में अब और अधिक विकास होगा.
नीतीश कुमार की सराहना
युनाइटेड सोशलिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय संयोजक प्रेमनाथ गुप्ता ने नीतीश कुमार द्वारा भाजपा से गंठबंधन तोड़ने व बहुमत सिद्ध करने की सराहना की है. उन्होंने समाजवादी विचारधारा में विश्वास रखनेवाले सभी राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं से भाजपा का विरोध करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अब भी कुछ ऐसे राजनीतिक दल हैं, जो इतिहास से सबक नहीं ले रहे. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. नगर प्रखंड जदयू के अध्यक्ष सतीश पटेल उर्फ रामाकांत की अध्यक्षता में शेरपुर गांव में बैठक हुई. नीतीश कुमार द्वारा विश्वासमत हासिल पर प्रसन्नता जतायी गयी. प्रसन्नता व्यक्त करनेवालों में धर्मेद्र कुशवाहा, नागेंद्र कुमार, रंजीत कुशवाहा, प्रकाश यादव आदि मौजूद थे.