गया: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के शाहमीर तक्या स्थित मसजिद गली मुहल्ले में घर में घुस कर तोड़फोड़ करने, घर में रखे सामान को बाहर फेंक देने और कीमती सामान, जेवरात व लाखों रुपये लूट लेने की शिकायत पुलिस से की गयी है. इसकी जानकारी मिलते ही सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह सहित महिला सिपाही मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. इस दौरान काफी देर तक मुहल्ले में गहमागहमी का माहौल बना रहा.
इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की छानबीन की गयी है. एक मकान की खरीद-बिक्री को लेकर काफी दिनों से विवाद है. फिलहाल यह मामला न्यायालय में है. एक पक्ष का कहना है कि कुछ लोग मंगलवार की सुबह मकान में घुसे और तोड़फोड़ कर घर में रखे सामान को बाहर फेंक दिया.
कीमती सामान, जेवरात व लाखों रुपये लूट लिये. दूसरे पक्ष का कहना है कि यह मकान तीन साल पहले उन्होंने खरीदा था. बार-बार बातचीत करने के बाद भी मकान खाली नहीं कर रहे हैं. इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी शिकायतें लिख कर दी हैं. मामले की छानबीन की जा रही है.