गया: गया जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मंगलवार को कामाख्या-गया एक्सप्रेस के यात्रियों ने पैसे रिफंड करने को लेकर हंगामा किया. इस संबंध में यात्रियों ने बताया कि मंगलवार को कामाख्या स्टेशन से गया पहुंचनेवाली 15620 अप कामाख्या-गया एक्सप्रेस का एसी कोच खराब था. इस वजह से उक्त ट्रेन में एक स्लीपर कोच अलग से लगाया गया.
यात्रियों के अनुसार, उन्हें कामाख्या स्टेशन के प्रबंधक ने कहा कि जिन यात्रियों के पास एसी के टिकट हैं, वे स्लीपर से जाएं. उनके एसी टिकट की डिफरेंस राशि गया में ट्रेन पहुंचने पर वापस की जायेगी. इस संबंध में गया जंकशन के स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद से जब यात्रियों ने पूछा, तो उन्होंने बताया कि उनके डिफरेंस अमाउंट प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चीफ टिकट इंस्पेक्टर (सीआइटी) ऑफिस से दिया जायेगा. इसके बाद वे सीआइटी ऑफिस में पहुंचे. वहां उन्हें आरक्षण काउंटर पर जाने को कहा गया.
इस पर यात्री आरक्षण काउंटर पर पहुंचे, जहां से उन्हें बताया गया कि उनके पैसे सीआइटी ऑफिस से मिलेंगे. इस पर यात्री भड़क गये. उन्होंने सीआइटी ऑफिस पर हंगामा किया. इसके बाद चीफ टिकट इंस्पेक्टर (सीआइटी) ऑफिस से पैसे दिये गये.