गया: भुसुंडा-सलेमपुर पशु मेले की जमीन पर अतिक्रमण हटाने के बाद दबंगों ने गरीबों के सामान लूट लिये. बेघर हो चुके लोग फिर से किसी तरह टूटे हुए मकानों में शरण लिये हुए हैं.
लोगों का कहना है कि आशियाने को हटाने के बाद उनके सामान भी लूट लिये गये. उन्होंने बताया कि सात जून के बाद दो-तीन दिनों तक रात में 10-12 दबंग आये और जम कर लूटपाट की. इस दौरान वे ट्रैक्टर से ईंट, लकड़ी के दरवाजे व अन्य सामान ले गये.
इतना ही नहीं, विरोध करने पर दबंगों ने उनके साथ मारपीट भी की. लोगों का कहना है कि इस बारे में थाने में शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. हालांकि, मानपुर थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बारे में थाने में कोई शिकायत नहीं की गयी है और न ही ऐसी जानकारी मिली है. अगर इस तरह की शिकायत की गयी, तो शीघ्र कार्रवाई की जायेगी.