21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी में 14 पर प्राथमिकी

गया: बिजली चोरी करने वाले सावधान हो जायें! अब लगातार चलेगा अभियान. पकड़े जाने पर जुर्माना तो लगेगा ही, जेल भी जा सकते हैं. सोमवार को शहर में फिर बिजली चोरों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इस दौरान 14 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, गया शहर के कार्यपालक अभियंता […]

गया: बिजली चोरी करने वाले सावधान हो जायें! अब लगातार चलेगा अभियान. पकड़े जाने पर जुर्माना तो लगेगा ही, जेल भी जा सकते हैं. सोमवार को शहर में फिर बिजली चोरों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इस दौरान 14 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, गया शहर के कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति के अनुसार, एक-एक कर बिजली चोरी करनेवाले लोगों को पकड़ा जायेगा.

उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक बिजली की चोरी बंद नहीं हो जाती है. उन्होंने कहा कि सोमवार को चलाये गये अभियान में 14 घरों पर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया. इनमें कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पुरानी गोदाम नारियल गली निवासी बृजमोहन प्रसाद के घर में टोंका फंसा कर बिजली की चोरी की जा रही थी. इन पर 15820 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

नयी गोदाम पहसी निवासी मो रहीम व बैजू यादव के घरों में भी टोका फंसा कर बिजली की चोरी की जा रही थी. इन दोनों पर क्रमश: 51975 रुपये व 23098 रुपये जुर्माना लगाया गया है. वजीर अली रोड निवासी मो अबू फयाज का कनेक्शन 67576 रुपये बकाया होने के कारण काट दिया गया था, लेकिन टोका फंसा कर अब भी बिजली का उपभोग किया जा रहा था. इस आरोप में बकाया समेत उन पर 72329 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही चारों के विरुद्ध कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर, माड़नपुर में डॉ अंजु कुमारी के होमियोपैथिक क्लिनिक, प्रकाश शर्मा के फर्नीचर की दुकान में व संजय कुमार के मेडिकल हॉल में बगैर कनेक्शन के टोका फंसा कर बिजली की चोरी की जा रही थी. प्रत्येक पर 9732 रुपये जुर्माना किया गया है. दंडीबाग पुल निगम के निकट ओमप्रकाश के पोल्ट्री फार्म में भी टोका फंसा कर बिजली की चोरी करते पकड़ी गयी.

इन पर 22420 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इन चारों के विरुद्ध सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गेवाल बिगहा पुलिस लाइन रोड स्थित जितेंद्र कुमार के सैलून व विनोद कुमार के सैलून में टोका फंसा कर बिजली चोरी के आरोप में क्रमश: 9732 रुपये व 15003 रुपये जुर्माना करते हुए रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विषुनगंज बाजार में जितेंद्र हेयर कटिंग सैलून, रोशन श्रृंगार स्टोर व कृष्णा डिजिटल स्टूडियो में टोका फंसा कर बिजली चोरी करने के आरोप में प्रत्येक पर 9732 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. गोपालपुर गांव में चुन्नु कुमार की दुकान में भी टोका फंसा कर बिजली की चोरी के आरोप में 9732 रुपये का जुर्माना किया गया है. चारों के विरुद्ध मगध मेडिकल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें