बोधगया: भगवान जगन्नाथ मंदिर से आगामी 10 जुलाई को निकाली जानेवाली रथयात्र के लिए गुरुवार की मध्य रात्रि से रथ बनाने का काम शुरू किया गया. रथ के निर्माण के लिए शुभ लग्न व वैदिक मंत्रोच्चर के बीच निर्माण कार्य में लगे कारिगरों को स्नान करा कर उन्हें नया वस्त्र धारण कराया गया.
रथ के निर्माण के लिए सागवान, गम्हार, शीशम व सखुआ की लकड़ियां मंगायी गयी हैं. मंदिर परिसर में ही रथ का निर्माण कार्य शुरू किया गया है.
गौरतलब है कि पहली बार बोधगया में निकाली जा रही रथयात्रा को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. यह रथयात्रा जगन्नाथ मंदिर से निकल कर विष्णुपद मंदिर तक जायेगी.