17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकड़ाया ‘सीआइडी का इंस्पेक्टर’

गया: सीआइडी का इंस्पेक्टर बता कर खिजरसराय इलाके की रहने वाली एक युवती से शादी करते एक युवक को सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने रविवार को श्रीविष्णुपद मंदिर के पास से शादी के मंडप से गिरफ्तार कर लिया. फोन पर की शिकायतपुलिस ने यह कार्रवाई दुल्हन के भाई द्वारा फोन पर शिकायत करने पर […]

गया: सीआइडी का इंस्पेक्टर बता कर खिजरसराय इलाके की रहने वाली एक युवती से शादी करते एक युवक को सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने रविवार को श्रीविष्णुपद मंदिर के पास से शादी के मंडप से गिरफ्तार कर लिया.

फोन पर की शिकायत
पुलिस ने यह कार्रवाई दुल्हन के भाई द्वारा फोन पर शिकायत करने पर की. इस दौरान मंदिर परिसर इलाके में काफी गहमागहमी का माहौल रहा. शादी के वेश-भूषा में ही पुलिस के हत्थे चढ़े सीआइडी के फर्जी इंस्पेक्टर को देखने के लिए काफी देर तक मजमा लगा रहा. पुलिस ने जब युवक को गिरफ्तार किया, तो युवती को सारा माजरा समझ में आया. सिविल लाइंस थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम शंकर है.

वह वजीरगंज थाने के बिहियां गांव का रहने वाले है और पहले से ही शादीशुदा है. इसके बावजूद अपने आप को सीआइडी का इंस्पेक्टर बता कर वह युवती के परिजनों को झांसे में ले लिया और युवती से शादी करने की योजना बनायी. उन्होंने बताया कि फर्जी इंस्पेक्टर ने युवती के पिता से तिलक के नाम पर ढ़ाई लाख रुपये भी ठग लिये. युवक के पास से 48 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि युवती व उनके परिजनों से बयान लिये जा रहे हैं. प्राथमिकी दर्ज करने की जारी है. इस मामले में युवक ने बताया कि वह एक व्यक्ति के झांसे में आ गया और उसने मुङो फंसा दिया है.

पिता भी आ गये झांसे में
युवती के गांव के एक छात्र ने बताया कि कुछ दिनों पहले बस से कहीं यात्रा करने के दौरान युवती व उक्त युवक में आंखें चार हुई. युवक ने अपने आप को सीआइडी का इंस्पेक्टर बता कर युवती को झांसे में ले लिया और युवती से शादी करने की योजना बनायी. दो-तीन दिन पूर्व वह युवती के घर पहुंचा और युवती के पिता से बात की. युवक ने उन्हें कहा, ‘वह इंस्पेक्टर है. अगर उसके पिता से संपर्क करेंगे, तो उन्हें 10 लाख रुपये तिलक चाहिए. इसलिए आप सिर्फ हमें ढ़ाई लाख रुपये दीजिए. हम आपकी बेटी से शादी कर लेंगे.’ युवती के पिता भी युवक के झांसे में आ गये और छानबीन किये बगैर ही शादी की सहमति दे दी.

भाई को हुआ शक
अपनी योजना के अनुसार, युवक की शादी श्रीविष्णुपद मंदिर परिसर में होने लगी. इस बीच, वैवाहिक कार्यक्रमों के दौरान दुल्हन के भाई को दूल्हे के क्रियाकलाप पर शक हुआ, तो उसने दूल्हे से बातचीत शुरू कर दी. इस काम में उसने अपने एक सिपाही मित्र को लगाया. दूल्हा बार-बार बोल रहा था कि उसे एक हत्या के मामले में छानबीन करने के लिए जाना है. जल्दी ही शादी के विधि-विधान को पूरा करें. युवती के भाई का शक सही निकला. उसने पुलिस को बुलाया. पुलिस ने पूछताछ की, तो सारी बातें स्पष्ट हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें