गया: जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मोहनपुर प्रखंड के धरहरा गांव में वैवाहिक मामलों पर विधिक जागरण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर अवर न्यायाधीश द्वितीय राकेश पति तिवारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने घर के बच्चियों को अवश्य शिक्षित करें, ताकि उन्हें अधिकारों का ज्ञान हो सके.
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ही बिहार के स्थानीय निकायों में महिलाओं को पचास प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है.
न्यायिक दंडाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनना होगा, उन्हें अपनी शिक्षा के प्रति सजग होना ही पड़ेगा. कार्यक्रम का संचालन विकास रंजन दफ्तुआर ने किया. इस मौके पर बुद्धा स्वयं सिद्ध महिला विकास स्वावलंबी समिति की सदस्य शारदा कुमारी, मो शाकिब, सोनी कुमारी, शकीबउल्लाह, सुनैना देवी, बैजंती देवी, रेणु देवी, प्रमीला कुमारी, संगीता कुमारी, रबिया खातून समेत कई अन्य मौजूद थे.