10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महीने के अंत तक पूरा हो काम : डीएम

गया. जिस विभाग के जिम्मे जो काम है, वह समय पर पूरा करे. कोताही बरदाश्त नहीं होगी. पैसे का बहाना नहीं बनायें. पैसा नहीं है, तो विभाग को पत्र लिखें. उक्त बातें जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहीं. वह मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में पितृपक्ष की तैयारी की समीक्षा बैठक कर रहे थे. डीएम […]

गया. जिस विभाग के जिम्मे जो काम है, वह समय पर पूरा करे. कोताही बरदाश्त नहीं होगी. पैसे का बहाना नहीं बनायें. पैसा नहीं है, तो विभाग को पत्र लिखें. उक्त बातें जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहीं. वह मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में पितृपक्ष की तैयारी की समीक्षा बैठक कर रहे थे.

डीएम ने निगमायुक्त रामविलास पासवान से साफ-सफाई के साथ तालाबों व पिंडवेदियों की साफ-सफाई व रंग-रोगन के बारे में जानकारी ली. उन्होंने महीने के अंत तक अधूरे काम को पूरा कर लेने का निर्देश दिया. डीएम ने आवासन समिति के अलावा हर एक समितियों में उप समितियां बनायीं व काम का बंटवारा कर काम करने की सलाह दी. पुराने व नये स्थायी शौचालय बनाने, खराब चापाकलों की मरम्मत व नये चापाकल लगाने के सवाल पर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि स्थल का निरीक्षण कर जगह चिह्न्ति कर लिया गया है. उन जगहों पर चापाकल लगाने का काम शुरू किया जायेगा.

डीएम ने कहा पितृपक्ष के समय बिजली में कोई कटौती नहीं होनी चाहिए. ये भी कि सिटी बस सेवा का भाड़ा, टेंपो व रिक्शा भाड़ा का इश्तेहार हर जगह होर्डिग के माध्यम से करें, ताकि तीर्थयात्री ठगी का शिकार न हो पायें. आवासन पर चर्चा करते हुए डीएम ने कहा कि उप समिति में पंडा समाज के तीन लोग रामनाथ गुरदा, बच्चू लाल धोकड़ी व गजाधर लाल पाठक को रखा गया है. वे प्रशासन व पंडा समाज के अलावा अन्य लोगों से संपर्क करके आवासन का लिस्ट जल्दी उपलब्ध करा दें. उनके यहां कितने तीर्थयात्री को रखने की क्षमता है व आवास की स्थिति क्या है? बैठक में अपर समाहर्ता डॉ राजीव कुमार, विकास उप आयुक्त विजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता, बृजकिशोर पांडेय, शंभु शंकर बहादुर, निगमायुक्त रामविलास पासवान, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, ओएसडी विनोद कुमार सिंह व संदीप कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें