गया: जनवादी सांस्कृतिक मोरचा ‘विकल्प’ की ओर से प्रेमचंद जयंती पखवारा के दौरान रविवार को साइंस कोचिंग सेंटर इसमाइलपुर (रेलवे स्टेशन) के सभागार में प्रेमचंद को याद किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षिका संगीता कुमारी ने प्रेमचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिया. मंच का संचालन कर रहीं शिक्षिका शबाना आजमी ने कहा कि प्रेमचंद का जीवन अभाव व कष्टों से गुजरा. इसलिए उनकी रचनाओं से लोगों को सीख मिलती है.
मोरचा के जिला सचिव वासुदेव प्रसाद ने कहा कि प्रेमचंद का साहित्य इतना प्रभावशाली है कि उनकी कहानियों का अनुवाद विदेशों में भी किया गया है. इस अवसर पर मोरचा से जुड़े बालेश्वर प्रसाद, मीना कुमारी, पुष्पा कुमारी, रूबी कुमारी, पम्मी कुमारी व विजय कुमार ने भी प्रेमचंद की कहानियों की चर्चा की. इसके बाद कवि-गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें अनिरुद्ध प्रसाद, संगीता कुमारी, सरिता संगम व मीना कुमारी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.