बोधगया: डोभी थाना क्षेत्र के राजा बिगहा गांव के सुंदर यादव (30) की हत्या कर उसके शव को बोधगया प्रखंड कार्यालय के पास निरंजना नदी में फेंक दिया गया. पुलिस ने मंगलवार की दोपहर सुंदर के शव को बरामद किया.
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया. राजा बिगहा का सुंदर कुछ वर्षो से मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कुशा-फजलाहा गांव में रह रहा था.
यहां उसका ससुराल है. वह बोधगया में राज मिस्त्री का काम करता था. साथ ही, ओझा-गुनी का भी काम करता था. सुंदर को दो बेटे व एक बेटी है. सुंदर के परिजनों के अनुसार, शनिवार को वह घर से निकला और वापस नहीं लौटा. मंगलवार को पुलिस ने नदी से शव बरामद किया. युवक के जेब से मिले कागज के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान की. बोधगया के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि माना जा रहा है कि सुंदर की हत्या कहीं और हुई है व शव को नदी में फेंक दिया गया है.