गया: मगध विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित बीएड रेगुलर में नामांकन के लिए गुरुवार को गया कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रवेश परीक्षा हुई. परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए विवि के कई पदाधिकारी तैनात थे.
दूरस्थ शिक्षा के निदेशक डॉ मो इसराइल खां, डॉ विश्वनाथ सिंह, कुलानुशासक डॉ नंद कुमार यादव, महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान डॉ शैलेंद्र कुमार, अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ राधेकांत प्रसाद, डॉ ब्रजेश कुमार राय, डॉ सिद्धनाथ प्रसाद यादव दीन आदि परीक्षा का जायजा लेने पहुंचे. गया कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 3215 की जगह 2716 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
100 सीटों के लिए परीक्षा ली गयी. केंद्राधीक्षक डॉ श्रीकांत शर्मा, डॉ मो इलियास, डॉ विनोद कुमार सिंह आदि परीक्षा हॉल का जायजा ले रहे थे. सुरक्षा व्यवस्था में विवि के सुरक्षा गार्ड व जिला पुलिस भी तैनात थी.