गया: नगर विकास मंत्री डॉ प्रेम कुमार द्वारा सोमवार को सर्किट हाउस में बुलायी गयी बैठक में 11 अभियंता उपस्थित नहीं हुए. मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी अनुपस्थित अभियंताओं से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही चेतावनी दी है कि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर अभियंताओं को निलंबित किया जायेगा. गौरतलब है कि मंत्री ने शहर में चल रहे कार्यो से संबंधित जानकारी लेने व दिशा निर्देश देने के लिए यह बैठक बुलायी थी.
अपने प्रवक्ता के हवाले से जारी बयान में मंत्री ने कहा है कि कामकाज में अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं की जायेगी. अभियंताओं को बैठक में नहीं आने का कारण बताना होगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान मंत्री ने डीएफआइडी के तहत शहर के स्लम इलाकों में चल रहे कामकाज की जानकारी ली. साथ ही संवर्धन योजना के तहत 800 महिलाओं को लेकर बनायी गयी स्वयं सहायता समूह के साथ मंत्री ने बैठक करने की इच्छा जाहिर की.
बैठक में मंत्री के प्रवक्ता डॉ आर एस नागमणि, नगर आयुक्त धनेश्वर चौधरी, कार्यपालक अभियंता रमा रमण सिंह, हरे कृष्णा प्रसाद, काली शंकर घोष, सुशील कुमार, प्रभाकर, आप्त सचिव रंजीत कुमार समेत कई अन्य मौजूद थे.