गया: कथित तौर पर गया स्थित आइसीआइसीआइ बैंक की किसी शाखा में सर्विस मैनेजर के पद पर कार्यरत फौजिया फिरदौस कैसर नामक युवती के अगवा होने का मामला नया मोड़ ले चुका है. फौजिया ने कहा है कि उसने सचिन कुमार गुप्ता नामक एक युवक से शादी कर ली है.
विगत आठ अप्रैल को कोलकाता में उसने सचिन से अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है. इस विवाहित जोड़े ने प्रभात खबर के पटना कार्यालय पहुंच कर बताया कि फौजिया का किसी ने अपहरण नहीं किया है. सचिन और उसने परस्पर सहमति से शादी की है. इनका आरोप है कि अब फौजिया के कुछ परिजन उनकी शादी को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.
गौरतलब है कि गया की नगमतिया कॉलोनी के रहनेवाले मोहम्मद फिरोज अंसारी ने फौजिया फिरदौस कैसर को अपनी बेटी बताते हुए विगत 17 मई को सिविल लाइंस थाने में उसकी गुमशुदगी की बाबत एक शिकायत दर्ज करायी. पुलिस को दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि 11 मई को फोन पर उन्हें फौजिया ने ही अपने अपहरण की जानकारी दी थी. पुलिस को दिये अपने आवेदन में श्री अंसारी ने सचिन कुमार गुप्ता पर मोहम्मद साजिद व अजहर जमा नामक दो अन्य लोगों के सहयोग से अपनी बेटी का अपहरण करने का स्पष्ट आरोप लगाया है.
हालांकि इस बीच फौजिया ने प्रभात खबर को अपनी शादी के रजिस्ट्रेशन की कॉपी और शादी की कुछ तसवीरें भी उपलब्ध कराते हुए दावा किया है कि उसके अपहरण का मामला आधारहीन है. यह भी कि उसने सचिन से अपनी मरजी से शादी की है. फौजिया ने स्वयं के बालिग होने का भी प्रमाण पेश करते हुए अपनी उम्र 24 वर्ष से अधिक होने का दावा किया है.