23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”राहत” की बारिश ने पूरे शहर को भिगोया

गया : कड़ी धूप, उमस व बेहाल कर देने वाली गर्मी से परेशान लाेगाें काे शनिवार की शाम राहत मिली, जब इंद्रदेव खुश हुए आैर जैसे सूप से पानी उड़ेल कर रख दिया. करीब एक घंटे तक मूसलधार बारिश हुई. इस बारिश ने राहत ताे दी पर शहर में आफत भी लाकर रख दी. नालियाें […]

गया : कड़ी धूप, उमस व बेहाल कर देने वाली गर्मी से परेशान लाेगाें काे शनिवार की शाम राहत मिली, जब इंद्रदेव खुश हुए आैर जैसे सूप से पानी उड़ेल कर रख दिया. करीब एक घंटे तक मूसलधार बारिश हुई. इस बारिश ने राहत ताे दी पर शहर में आफत भी लाकर रख दी. नालियाें के जाम रहने से कई इलाकों में तालाब जैसी स्थिति बन गयी आैर पानी सड़काें पर बहने लगा. जलजमाव से लाेगाें काे आने-जाने व गाड़ियाें काे लाने-ले जाने में काफी दिक्कत हुई. प्री मॉनसून की बारिश ने निगम के इंतजाम की पाेल भी खाेल दी.
अब जब मॉनसून आयेगा तब क्या हाेगा? यह सवाल खड़ा हाे गया है. वैसे इस मूसलधार बारिश से किसानाें काे काफी राहत मिली है. माैसम विभाग के गया के अधिकारी के मुताबिक शनिवार की शाम करीब सवा सात बजे से शुरू हुई जबरदस्त बारिश जाे रात पाैने नाै बजे तक जारी रही, में 28.8 मिलीमीटर बारिश हाेने की बात बतायी गयी है. यूं देर रात तक रिमझिम बारिश हाेती रही. तेज हवा व बारिश की वजह से शहर की बत्ती घंटाें गुल रही.
प्री मॉनसून बारिश : माैसम विज्ञानी ने बताया कि इस दाैरान हवा की रफ्तार 42 किलाेमीटर प्रति घंटे की रही. माैसम विज्ञानी के अनुसार यह मॉनसून की नहीं बल्कि प्री मॉनसून बारिश है. सुबह थाेड़ी बदली छायी पर दिनभर कड़ी धूप, उमस ने लाेगाें काे परेशान कर रखा था. गर्मी से लाेग बेहाल हाे रहे थे. लाेगाें काे शाम तक अनुमान ही नहीं था कि ऐसी मूसलधार बारिश हाेगी. अचानक हवा तेज हुई. आसमान में काले-काले बादल घिरने, बिजली काैंधने के साथ बारिश शुरू हाे गयी. बारिश शुरू हाेते ही मंडी का काराेबार जैसे ठहर सा गया. जाे जहां था, वहीं घिर गया. उधर किसानाें के चेहरे खिल उठे. गाैरतलब है कि आद्रा नक्षत्र शुरू हुए एक दिन ही गुजरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें