डुमरिया : गोलीबारी की घटना को लेकर व अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर शुक्रवार काे नारायणपुर बाजार की दुकानें बंद रखी गयीं. मैगरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर बाजार में गुरुवार काे मनपसंद वस्त्रालय के दुकानदार संजय प्रसाद के साथ अज्ञात अपराधी द्वारा धमकी देने व दुकान के बाहर गोलीबारी करने के खिलाफ शुक्रवार को नारायणपुर बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. नारायणपुर बाजार स्थित करीब पांच दर्जन दुकानदारों ने संयुक्त रूप से मैगरा थाना को आवेदन देकर घटना में शामिल अपराधियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने, दुकानदारों को सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर आवेदन दिया है. बाजार स्थिति दुकानदारों में बैद्यनाथ प्रसाद, राजन प्रसाद गुप्ता, शंभु प्रसाद, पिन्टू कुमार, कृष्णा प्रसाद, सहित अन्य दुकानदारों ने थाना में आवेदन दिया है.
Advertisement
व्यवसायी पर गोली चलाने के खिलाफ बंद रहा बाजार
डुमरिया : गोलीबारी की घटना को लेकर व अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर शुक्रवार काे नारायणपुर बाजार की दुकानें बंद रखी गयीं. मैगरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर बाजार में गुरुवार काे मनपसंद वस्त्रालय के दुकानदार संजय प्रसाद के साथ अज्ञात अपराधी द्वारा धमकी देने व दुकान के बाहर गोलीबारी करने के खिलाफ शुक्रवार को […]
अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
दुकानदारों द्वारा थाने में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि गुरुवार को अज्ञात अपराधियाें ने शाम चार बजे आकर मनपसंद वस्त्रालय के दुकानदार बैद्यनाथ प्रसाद के पुत्र संजय प्रसाद को सिर में गन सटाकर एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है. उक्त अज्ञात अपराधी पिछले कई माह से धमकी दे रहे हैं. नहीं देने पर अंजाम बुरा भुगतने की धमकी दी जा रही है. इन सारी बातों को लेकर नारायणपुर बाजार के व्यवसायी डरे सहमे हैं व अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं.
इन्हीं बातों को लेकर दुकानदारों ने मैगरा थाना में सुरक्षा प्रदान करने, अपराधी को चिह्नित करने व उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर आवेदन दिया है. राजन प्रसाद सहित कई दुकानदारों ने बताया कि यदि कार्रवाई नहीं होती है तो अनिश्चित समय तक अपनी दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. घटना को लेकर नारायणपुर बाजार के व्यवसायियों ने पंचायत के मुखिया को भी जानकारी दी है. इस संबंध में मैगरा थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया कि जिस दुकानदार के दुकान में बीते दिन गोलीबारी कि घटना हुई, उनके द्वारा अभी तक स्वयं आवेदन नहीं दिया गया है. पर बाजार के अन्य सभी दुकानदारों के द्वारा आवेदन दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement