गया: अब राज्य सरकार की महिलाकर्मियों की तरह आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाएं भी एक माह में दो दिन विशेष अवकाश ले सकेंगी. इस बाबत एक आदेश समेकित बाल विकास परियोजना (आइसीडीएस) के निदेशक ने जारी किया है.
राज्य के सभी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (डीपीओ) व बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों (सीडीपीओ) को भेजे गये पत्र (ज्ञापांक-2976, दिनांक-22/05/2014) में निदेशक ने कहा कि है कि राज्य सरकार की महिलाकर्मियों के समान आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं को उनके आवेदन के आलोक में प्रत्येक माह दो दिनों का विशेष अवकाश स्वीकृत किया जाये व पंजी का संधारण किया जाये.
गौरतलब है कि बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के बैनर तले आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने विशेष अवकाश के लिए 21 व 22 अगस्त 2013 को मुख्यमंत्री के सामने धरना दिया था. आदेश जारी होने पर संघ के गया शाखा की महामंत्री शोभा कुमारी सिन्हा व कार्यकारी मंत्री मंजु कुमारी समेत आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने प्रसन्नता जताते हुए राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है. साथ ही, मृत आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के आश्रितों को लाभ देने, बीमा प्रमाण पत्र निर्गत करने, चयनमुक्त सेविका-सहायिकाओं को न्यायालय के आदेश के आलोक में योगदान कराने, आइसीडीएस के निदेशक के आदेशों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने व 60 वर्ष के नाम पर चयनमुिक्त पर रोक लगाने समेत 12 सूत्री लंबित मांगों पर भी गंभीरतापूर्वक विचार करने का अनुरोध किया है.