गया: जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) राजीव रंजन प्रसाद ने बुधवार को पांच स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीइओ को स्कूलों में शिक्षक-छात्रों की उपस्थिति व एमडीएम में गड़बड़ी मिली.
डीइओ ने बताया कि औचक निरीक्षण में मानपुर प्रखंड के हाइस्कूल रसलपुर के सहायक शिक्षक जमालउद्दीन खान व चितरंजन कुमार सिंह बगैर सूचना के अनुपस्थित मिले. मध्य विद्यालय सहिया में वित्तीय अभिलेख (रजिस्टर) अनुपलब्ध होने पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका संयुक्ता कुमारी को जवाब तलब किया गया.
वहीं, वजीरगंज प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय गरइया के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार बिना सूचना के अनुपस्थित मिले. छात्र उपस्थिति पंजी व उनकी वास्तविक उपस्थिति में काफी अंतर पाया गया, जो मध्याह्न् भोजन योजना (एमडीएम) में गड़बड़ी करने का स्पष्ट प्रमाण है. मध्य विद्यालय बरई बिगहा में शिक्षक सिराजउद्दीन अंसारी अनुपस्थित मिले. साथ ही, मध्याह्न् भोजन योजना में गड़बड़ी पायी गयी और स्कूल में रोकड़ पंजी उपलब्ध नहीं मिला. इस स्कूल के शिक्षक बच्चू सिंह कई महीनों से प्रखंड कार्यालय में गैर-शैक्षणिक कार्य में प्रतिनियुक्त मिले. तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. उन्होंने बताया कि हाइस्कूल तरवां में छात्रों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं पायी गयी.