गया: पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी के शहादत दिवस पर राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस के जिला मुख्यालय में बुधवार को श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को ‘संचार क्रांति का जनक’ कहा. 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार का अधिकार देकर स्व गांधी ने युवाओं को देश के विकास में भागीदारी सुनिश्चित की थी. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चिरागउद्दीन रहमानी ने की.
इस अवसर पर जिला प्रवक्ता कृष्ण कुमार गुप्ता, महामंत्री रजनीश कुमार, कार्यालय सचिव मो इशरथ, कोंच प्रखंड अध्यक्ष रामनुज शर्मा, टनकुप्पा प्रखंड अध्यक्ष शंभुशरण सिंह, केके वर्मा, कृष्ण प्रकाश, संजीव कुमार व इंटक नेता अशोक सिंह आदि उपस्थित थे.
इधर, चौक स्थित इंदिरा गांधी स्मारक के समीप कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि विजय कुमार मिठु ने की. बैजू प्रसाद, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, श्रीकांत शर्मा, प्रो विश्वनाथ कुमार, डॉ आशुतोष कुमार शरण, डीएनपी शर्मा, शिव कुमार चौरसिया व प्रद्युम्न दुबे आदि ने भारतरत्न स्व गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया व व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला.