14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव

डुमरिया: डुमरिया प्रखंड प्रमुख राजमोहन पासवान के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने हेतु सोमवार को नौ पंचायत समिति सदस्यों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी गणोश प्रसाद को सौंप दिया. बीडीओ ने बताया कि तपेश्वर पासवान के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्यों के दल ने प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आवेदन […]

डुमरिया: डुमरिया प्रखंड प्रमुख राजमोहन पासवान के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने हेतु सोमवार को नौ पंचायत समिति सदस्यों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी गणोश प्रसाद को सौंप दिया.

बीडीओ ने बताया कि तपेश्वर पासवान के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्यों के दल ने प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आवेदन दिया है. बीडीओ को दिये गये आवेदन में आरोप लगाया गया कि प्रमुख ने अब तक प्रखंड के विकास में कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी. इसमें लिखा कि प्रखंड के विकास के लिए जिला से मिलने वाली राशि को लाने में उन्होंने कोई प्रयास नहीं किया. वहीं, बीआरजीएफ व 13 वीं वित योजना की राशि का वितरण में नियम का उनके द्वारा अवहेलना किया गया.

इसके अलावा मनरेगा योजना, मजदूर के हो रहे पलायन को रोकने, स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण के प्रति, पंचायत समिति सदस्यों की समय समय पर बैठक बुलाना, पंचायत समिति सदस्यों के बिना विचार विमर्श के काम अपने तरीके से करने में उन्होंने ज्यादा दिलचस्पी दिखायी. इस सभी कारणों से क्षुब्ध हम सब पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के प्रति अविश्वास प्रस्ताव लाते हैं. इस आवेदन का प्रतिलिपि पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरिया, जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी गया व अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी को दिया गया है.

इधर, दूसरी ओर प्रखंड प्रमुख ने उपप्रखंड प्रमुख पार्वती देवी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने का आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरिया को सौंपा है. उन्होंने भी उपप्रमुख पर आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया कि वह पंचायत समिति सदस्य की बैठक में कभी भी नहीं आती है. न ही कभी अपने कार्यालय में रहती है. उन्होंने प्रखंड के विकास में अपना रुचि नहीं रखी. इससे ये अपना पंचायत समिति सदस्यों का विश्वास खो चुकी है. इस कारण हम सभी नौ पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का मांग करते है.

इस संदर्भ में बीडीओ गणोश प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्ष अर्थात प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध तपेश्वर पासवान के नेतृत्व में आठ पंचायत समिति सदस्यों ने आवेदन दिया है तो दूसरी ओर प्रखंड प्रमुख के नेतृत्व में भी आठ पंचायत समिति सदस्यों ने अपना हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपा है. इसके लिए वरीय पदाधिकारी को लिखित सूचना दिया जा रहा है. दिशा-निर्देश मांगा गया है. इसके बाद इन दोनों को विश्वास मत साबित करने की तिथि निर्धारित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें