गया: जदयू के पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को जदयू के मखलौटगंज मुहल्ला स्थित पूर्व कार्यालय पर बैठक की. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जदयू के पक्ष में बेहतर परिणाम नहीं आने पर नीतीश कुमार ने जो कदम उठाया है, वह साहसिक है.
लेकिन, उन्होंने यह भी मांग की कि बिहार में न्याय के साथ विकास व सुशासन के लिए नीतीश कुमार पुन: मुख्यमंत्री का पद स्वीकार करें. ऐसा नहीं होने पर मंगलवार से गांधी मंडप में अनिश्चितकालीन अनशन की बात भी कही गयी.
बैठक की अध्यक्षता जदयू के पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद सिंह ने की, जबकि संचालन पूर्व युवा अध्यक्ष योगेंद्र राउत ने किया. इस मौके पर सतीश पटेल उर्फ रमाकांत, प्रोफेसर कौशलेंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार, बजरंगी सिंह, मधुसूदन राय, ओम प्रकाश, मुन्ना राउत, अखिलेश कुमार, अरुण राउत, अनिल पटेल, प्रेमजीत कुमार, रंजीत कुशवाहा, धर्मेद्र कुमार, अमित यादव, नागेंद्र प्रसाद, राजेंद्र शर्मा, नंद किशोर ठाकुर व राज नंदन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.