गया: लगता है इस बार भी निगम अपना रिकार्ड कायम रखने में सफल रहेगा. हर साल की तरह इस बार भी एक दिन की बारिश में ही शहर डूब गया. जनवरी माह से ही निगम शहर को डूबने से बचाने का दावा कर रहा था, लेकिन गुरुवार से शुरू हुई बारिश ने उसके इस दावे को झूठा साबित कर दिया. सरकारी दफ्तर से लेकर शहर की सभी प्रमुख सड़कों तक बारिश का पानी फैल गया. कई सड़कें डूब गयीं. पानी के कारण पैदल चलने वालों के साथ ही वाहनवालों को भी कम परेशानी नहीं हुई. कई जगहों पर पानी की वजह से परेशान लोगों को गाड़ियों को धक्का भी लगाना पड़ा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गया में दो दिनों में 100 एमएम बारिश रिकार्ड किया गया.
गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे से शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 91.8 एमएम व शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 2.1 एमएम रिकार्ड दर्ज किया गया. मौसम विभाग के वेबसाइट के अनुसार, शनिवार को भी बारिश होने की पूरी आशंका है.
नालों के ऊपर से बह रहा पानी
दुर्गा बाड़ी रोड, बारी रोड, कठोकर तलाब रोड, न्यू एरिया, फतेहगंज, गुरुद्वारा रोड समेत कई अन्य सड़कें बारिश की वजह से डूब गयीं. स्थानीय लोगों की मानें, तो नालियों की ठीक से सफाई नहीं होने की वजह से यह नतीजा सामने आया है. मगध कॉलोनी, दुर्गा बाड़ी, बारी रोड, कठोकर तालाब इलाके (वार्ड संख्या 23) के पार्षद खतीब अहमद का कहना है कि बॉटम नाले के अंडरग्राउंड को साफ नहीं किये जाने की वजह से नाले से पानी ओवरफ्लो कर गया.
कई बार निगम के अधिकारियों को कहा गया, पर ठीक से सफाई नहीं हो सकी. न्यू एरिया में जमा पानी से नाराज लोगों का कहना था कि इलाके की नालियों की सफाई अब तक नहीं हो सकी. बड़े नाले तो साफ कर दिये गये, लेकिन छोटी नालियों की सफाई के मामले में स्थानीय पार्षद (सारिका वर्मा) का रवैया बेहद उदासीन है.
लोगों की मानें, तो न्यू एरिया से बेलदारी टोला जाने वाले रास्ते के पास नाली अक्सर जाम होती है. इस वजह से पानी नाली के ऊपर से बह कर निकलता है. बिसार तालाब से नूतन नगर की ओर से जाने वाली सड़क की भी वही स्थिति बनी हुई है.