अासमान में करतब, जमीन पर करतल

मैड. जांबाजों ने 10 हजार फुट की ऊंचाई से लगायी छलांग, सब रह गये दंग ओटीए गया में प्रशिक्षु सैन्य अधिकारियाें ने दिखाये हैरतअंगेज कारनामे घुड़सवारी, जिम्नास्टिक सहित मलखंभ के प्रदर्शन में दिखा गजब का संतुलन गया : ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (आेटीए) स्टेडियम में शुक्रवार की शाम मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले (मैड) का प्रदर्शन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 9, 2017 4:49 AM

मैड. जांबाजों ने 10 हजार फुट की ऊंचाई से लगायी छलांग, सब रह गये दंग

ओटीए गया में प्रशिक्षु सैन्य अधिकारियाें ने दिखाये हैरतअंगेज कारनामे
घुड़सवारी, जिम्नास्टिक सहित मलखंभ के प्रदर्शन में दिखा गजब का संतुलन
गया : ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (आेटीए) स्टेडियम में शुक्रवार की शाम मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले (मैड) का प्रदर्शन किया गया. इसमें कैडेटाें ने सैन्य प्रशिक्षण के विविध पहलुआें व शत्रुओं से लड़ने की दक्षता का साहसिक प्रदर्शन किया. इस ऐतिहासिक पल के गवाह पासिंग आउट परेड के लिए आये विशिष्ट अतिथि अफगान आर्मी के चीफ अॉफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल माेहम्मद शरीफ याफ्टील, मुख्य मेजबान मध्य कमान के जनरल अफसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बीएस नेगी व आेटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल वीएस श्रीनिवास बने.
मैड के शुरुआती दाैर में कैडेट दाे माइक्राेलाइट एयरक्राफ्ट से राष्ट्रीय ध्वज, आर्मी ध्वज व आेटीए ध्वज हवा में लहराते मैदान से गुजरे. इन दाेनाें एयरक्राफ्ट का संचालन पीआर मनकाेटिया व राहुल जयराम कर रहे थे. आेटीए से पास आउट हाे रहे आठ कैडेटाें ने घुड़सवारी का अद्भुत प्रदर्शन किया. हार्स राइडिंग के दाैरान हवा में बातें करते घाेड़े दाैड़ाते कैडेट भाला व तलवार से तख्ती काे उठा लिये. पुलाें का जंप कराया. इन घाेड़ाें पर कैडेट रवि चाैधरी, दीपचंद, अर्जुन लांबा, मानविंदर,
अनिरूद्ध नायक, कुणाल कुमार सिंह, अजिताभ दीपक व सूर्य सिंह काैशल सवार थे. इसके बाद मलखंब का प्रदर्शन किया गया. कैडेटाें ने तालमेल, शारीरिक स्फूर्ति व संतुलन का बेहतर प्रदर्शन करते हुए एकल व सामूहिक करतब दिखाये. मलखंभ पर सलामी के बाद बजरंग फायर, मानव सीढ़ी, जीवन चक्र व श्रीगणेश की आकृति बना कर दिखायी. इस बीच स्काइ डाइविंग के दाैरान 10 हजार फुट की ऊंचाई से पैराशूट लिए छह कैडेट जब आेटीए ग्राउंड पर उतर रहे थे, ताे वहां बैठे सभी दर्शकों ने दांतों तले अंगुली दबा ली.
अलग-अलग पैराशूट में मेजर विक्रम गाैड़, हवलदार साेना बाने, सुनील जना, गजरा शेखावत, लांस नायक कृष्णा व हवलदार उमेश कुमार अंत में राष्ट्रीय ध्वज लिए उतरे. ये पैराशूट जमीन से चार हजार फुट की ऊंचाई पर खाेले गये. माइक्राेलाइट एयरक्राफ्ट ने आेटीए ग्राउंड से सटकर अतिथियाें काे सैल्यूट किया. इस दाैरान जिम्नास्टिक में कई करतब दिखाये. इसमें शारीरिक बैलेंस के साथ कूद की कला अद्भुत दिखी. आग के गाेले के बीच कैडेट क्रॉस किये. नाॅर्थ-ईस्ट (असम व मणिपुर रेजिमेंट सेंटर) के कैडेटाें ने कई करतब दिखाये. मणिपुर में धार्मिक आयाेजन के दाैरान हाेनेवाले स्टीक डांस की प्रस्तुति दी गयी. मरजीत गाेगाेई व हेमा गाेगाेई ने शारीरिक साैष्ठव का प्रदर्शन किया. पांच तलवाराें काे सिपाही जितेंद्र ने अपने ऊपर से गिरा कर बैलेंस का बेहतर प्रदर्शन किया. मणिपुर के कैडेट ने तलवारबाजी, जेबलिन डिसप्ले किया. प्रेमजीत ने तलवार पर अपने काे लिटाकर व चार चाकुआें में मुंह के अंदर डाल कर दिखाया. आेटीए की बैंड पार्टी की धुन पर कैडेट खूब झूमे. इसके बाद मैदान पर जम कर आतिशबाजी के बीच राष्ट्रीय ध्वज के रंग में गुब्बारे उड़ाये गये.
आज हाेगी पासिंग आउट परेड
आेटीए के परेड ग्राउंड पर शनिवार की सुबह 12वीं पासिंग आउट परेड का प्रदर्शन किया जायेगा. चीफ गेस्ट के संबाेधन के बाद पिपिंग सेराेमनी व पास आउट हाे रहे कैडेटाें काे शपथ दिलायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version