बोधगया: शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा सोमवार को मगध विश्वविद्यालय (एमयू)का जायजा लेंगे. जानकारी के अनुसार, प्रधान सचिव के साथ बिहार राज्य इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के सचिव संजीव सिन्हा भी आयेंगे. दोनों अधिकारी मगध विश्वविद्यालय के भवनों सहित अन्य संसाधनों का जायजा लेंगे.
उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने एमयू के कुलपति प्रो (डॉ) एम इश्तेयाक से कहा था कि वह एमयू को बेहतर बनाने के लिए जरूरी संसाधनों व इन्फ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने के लिए योजना बनाएं. इस आलोक में एमयू प्रशासन द्वारा पांच अप्रैल को 25 योजनाओं का पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिया गया था.
सीसीडीसी डॉ संजय तिवारी ने सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया था. बैठक में मौजूद शिक्षकों व कर्मचारियों ने कई अन्य योजनाओं को भी शामिल करने का सुझाव दिया था. सूचना है कि शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा दी गयी योजनाओं को शामिल करने के बाद कुल 29 योजनाओं को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को सौंपा गया. इसके बाद प्रधान सचिव ने सोमवार को एमयू का भौतिक सत्यापन करने के लिए अपने आगमन की सूचना भेजी है.