एमयू के 200 संविदा व दैनिक वेतनभोगियों की सेवा समाप्त

बीते 17 नवंबर से हड़ताल पर थे कर्मी विवि प्रबंधन ने स्पष्टीकरण का जवाब नहीं मिलने पर की कार्रवाई बाेधगया : मगध विश्वविद्यालय के करीब 200 संविदा व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गयी है. बीते 17 नवंबर से विभिन्न मांगों को लेकर एमयू कर्मचारियों की हड़ताल में शामिल दैनिक वेतनभोगी व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 5, 2017 7:11 AM

बीते 17 नवंबर से हड़ताल पर थे कर्मी

विवि प्रबंधन ने स्पष्टीकरण का जवाब नहीं मिलने पर की कार्रवाई
बाेधगया : मगध विश्वविद्यालय के करीब 200 संविदा व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गयी है. बीते 17 नवंबर से विभिन्न मांगों को लेकर एमयू कर्मचारियों की हड़ताल में शामिल दैनिक वेतनभोगी व संविदा कर्मियों के अपनी ड्यूटी पर नहीं आने के कारण उनकी सेवा समाप्त की गयी है. इस बाबत एमयू के कुल सचिव प्रोफेसर एनके शास्त्री ने बताया कि संविदा व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को पहले ही नोटिस जारी कर काम पर नहीं आने की वजह पूछी गयी थी.
उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था. कहा गया था कि एक दिसंबर तक स्पष्टीकरण का जवाब नहीं मिला तो समझा जायेगा कि सेवा समाप्त कर दी जाये. उधर इस बात की खबर मिलते ही हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के बीच सनसनी फैल गयी है. वहीं कर्मचारी संघ के महासचिव डॉ अमरनाथ पाठक ने कहा कि इस कृत्य से कर्मचारियों का आंदोलन और तेज होगा. अब इसका फैसला कोर्ट में होगा.

Next Article

Exit mobile version