बोधगया: मगध विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग में कार्यरत शिक्षक स्वर्गीय प्रोफेसर सुनील प्रसाद के परिजनों से गुरुवार को कुलपति प्रो (डॉ) एम इश्तियाक व कुलसचिव डॉ डीके यादव ने मुलाकात की. दोनों अधिकारियों ने प्रो सुनील प्रसाद के परिजनों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया.
इससे पहले मगध विश्वविद्यालय में शोक सभा का आयोजन हुआ व स्वर्गीय प्रसाद की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इस दौरान कुलपति, प्रति कुलपति, डीएसडब्ल्यू, प्रोक्टर, कुलसचिव, शिक्षक व कर्मचारी संघ के सदस्य व विश्वविद्यालय के कर्मचारी शामिल हुए.
उधर, इतिहास विभाग में भी शोकसभा हुई. इसमें विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार, डॉ बसंत नारायण सिंह, डॉ मनीष सिन्हा, डॉ नृपेंद्र कुमार श्रीवास्तव व डॉ विजय शंकर श्रीवास्तव सहित सभी कर्मचारी व विद्यार्थी शामिल हुए. पीजी टीचर एसोसिएशन के महासचिव डॉ पीयूष कमल सिन्हा ने बताया कि इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष दिवंगत प्रो सुनील प्रसाद की आत्मा की शांति के लिए शिक्षक संघ के कार्यालय में शोक संदेश पढ़ा गया. संघ के अध्यक्ष प्रो उपेंद्र नाथ वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा के बाद निर्णय किया गया कि एमयू के सभी शिक्षक एक दिन का वेतन स्व सुनील प्रसाद के परिजनों को दान देंगे. उल्लेखनीय है कि प्रो सुनील प्रसाद की मौत सोमवार को उनके आवास पर हो गयी थी.