डुमरिया: प्रखंड के पिपरा गांव में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा का शुभारंभ हुआ. इस शाखा के प्रबंधक त्रिपुरारी शर्मा व अन्य कर्मचारियों ने बुधवार पूजा कर बैंकिंग कार्य का शुभारंभ किया. बैंक की इस शाखा के खुलने से कोल्हुवार, पिपरा, सोनपुरा, नन्दई, देवचंदडीह, विजुआ, बरवाडीह, लोंदा, पचरुखिया, सिमरी, सिधपुर, मांडर आदि गांवों के लोगों का 14 साल का सपना साकार
हुआ है. इस मौके पर कुछ नये खाते भी खोले गये.
शाखा प्रबंधक ने बताया कि मंडल प्रमुख सुधीर चौधरी, मुख्य प्रबंधक पवन शर्मा, पीके श्रीवास्तव व पूर्व जिला अग्रणी पदाधिकारी के संयुक्त प्रयास से पिपरा में दोबारा शाखा का कार्य प्रारंभ हुआ है.
वरीय प्रबंधक पीएनबी इमामगंज के सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग सुविधा का भरपूर लाभ मिलेगा. इस दौरान उन्होंने लोगों को बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी.
इस मौके पर कृषि अधिकारी संजय वाणिंक्य, उपप्रबंधक इमामगंज नीरज कुमार सिन्हा, रानीगंज के प्रबंधक उमेश कुमार, मुकेश कुमार, संजय सिंह, पूर्व मुखिया अवधेश कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, सुशील सिंह, शैलेंद्र सिंह, रवींद्र सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार, फूना सिंह, अटल सिंह, अविनाश कुमार सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. उक्त बैंक की शाखा 1980 में पिपरा स्टेट में खोली गयी थी, लेकिन कुछ समय बाद से इसे इमामगंज स्थित पीएनबी भवन के एक कमरे में चलाया जा रहा था. अब पिपरा के लोगों की पहल पर इसे लंबे अरसे बाद पुन: पिपरा में शाखा खोली गयी है.