टनकुप्पा : पाती गांव के खलिहान में शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे आग लग गयी, जिसमें 1250 बोङो गेहूं जल गया. आग उस समय लगी, जब कुछ किसान थ्रेशर में गेहूं काट रहे थे. इसे देख गांव के अन्य लोग भी खलिहान पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये.
इसी बीच सूचना पाकर पहुंचे दमकल ने आग को बुझाया. लेकिन, आग से रामानंद सिंह, बच्चन सिंह, महेंद्र सिंह, शिव कुमार सिंह, रवींद्र सिंह व भगवान सिंह का करीब 1250 बोङो गेहूं राख हो गया. खलिहान में गांव के दर्जन भर किसानों के हजारों बोझा गेहूं रखा हुआ था.
ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय पर दमकल नहीं पहुंच पाता, तो आग की चपेट में पूरा गांव आ जाता और एक बड़ा हादसा हो जाता. समाजसेवी महेंद्र यादव ने बताया कि महेंद्र सिंह, रवींद्र सिंह व भगवान सिंह के बीच काफी विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गयी है. क्योंकि, उनकी सारी फसल आग से जल गयी है. इन किसानों के पास खाने के लिए भी अनाज नहीं बचा है.