बोधगया: मगध विश्वविद्यालय की स्नातक पार्ट-टू की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी. चार ग्रुपों में बंटी विभिन्न विषयों की परीक्षाएं 12 मई तक चलेंगी.
मगध विश्वविद्यालय के अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ राधेकांत प्रसाद ने बताया कि पार्ट-टू की परीक्षा के लिए गया, पटना, औरंगाबाद, बिहारशरीफ, नवादा, जहानाबाद सहित कई अनुमंडलों में 50 से ज्यादा कॉलेजों में सेंटर बनाया जायेगा.
परीक्षा में लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. कॉलेजों को परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र भेजा जा रहा है. 12 मई को पार्ट-टू की परीक्षा समाप्त होगी, जिसके एक सप्ताह बाद पार्ट-वन ली जा सकती है. विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग तैयारी में जुटा हुआ है.