7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम की सूचना पर घंटों परेशान रही पुलिस

बांकेबाजार/कोठी: जिले के नक्सलग्रस्त बांकेबाजार व कोठी थाना क्षेत्रों में भाकपा-माओवादी संगठन द्वारा बम लगाये जाने की सूचना पर पुलिस व सीआरपीएफ का बम निरोधक दस्ता शुक्रवार को पूरे दिन परेशान रहे. हालांकि, जांच-पड़ताल के बाद बम रखे जाने की सूचना गलत निकली.जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह बांकेबाजार बाजार में मोहम्मद मोइन की कपड़ा […]

बांकेबाजार/कोठी: जिले के नक्सलग्रस्त बांकेबाजार व कोठी थाना क्षेत्रों में भाकपा-माओवादी संगठन द्वारा बम लगाये जाने की सूचना पर पुलिस व सीआरपीएफ का बम निरोधक दस्ता शुक्रवार को पूरे दिन परेशान रहे.

हालांकि, जांच-पड़ताल के बाद बम रखे जाने की सूचना गलत निकली.जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह बांकेबाजार बाजार में मोहम्मद मोइन की कपड़ा दुकान के बाहर पेपर से लपेटा हुए एक संदिग्ध वस्तु दिखा. उक्त संदिग्ध वस्तु में तार भी लपेटा हुआ था. बम होने की आशंका पर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.

घटनास्थल पर पहुंचे बांकेबाजार थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बम को निष्क्रिय किये जाने तक वहां पर आवाजाही रोक दी और चौकीदार तैनात कर दिया. बम को निष्क्रिय करने पहुंचे सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने देखा कि ईंट को कागज में लपेट व उसमें तार लगा कर बम का स्वरूप दिया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार की देर रात कुछ शरारती तत्वों ने ईंट को कागज में लपेट कर सामान मोहम्मद मोइन की दुकान के आगे रख दिया. तार निकला होने के कारण लोगों ने उसे बम समझ लिया.

उन्होंने बताया कि नौ मार्च को इसी दुकान पर माओवादियों ने बम रख दिया था, जिसे निष्क्रिय किया गया था. कोठी प्रतिनिधि के अनुसार, विराज गांव स्थित एक सरकारी भवन के शौचालय में माओवादियों द्वारा बम रखे जाने को लेकर पुलिस व आसपास के ग्रामीण शुक्रवार को पूरे दिन परेशान रहे. सूचना पर पहुंचे कोठी थानाध्यक्ष साजिद हुसैन व कोबरा बटालियन के अधिकारियों व जवानों ने छानबीन शुरू की. लेकिन, उससे पहले माओवादियों ने बम को वहां से हटा लिया. इस तरह पुलिस की सक्रियता से एक बड़ा हादसा टल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें